मछली पकड़ने गए युवक की 5 दिन बाद नागाहोरी डैम में तैरती हुई मिली लाश
एसडीआरएफ भी हुई थी नाकाम
(✍🏻शिवकांत सोनी की रिपोर्ट✍🏻)
शिवपुरी–बामौरकलां थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिदावनी के नागाहोरी डैम में मंगलवार को ट्यूब पर बैठकर मछली पकड़ने गया युवक लापता हो गया था जिसकी तलाश में स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिन तक डैम में युवक को तलाश की लेकिन वह भी युवक की तलाश में नाकाम रही
वही आज शनिवार को 5 दिन बाद युवक का शव नागाहोरी डैम में उतराता हुआ मिला,जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बामौरकलां थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ को दी गई और बामोरकलां पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पी एम कराकर परिजनों को सौप दिया।
आपकों बता दें कि बामौरकला थाना क्षेत्र के दिदावनी गांव में निर्माणाधीन नागाहोरी डैम में भरे हुए पानी में मंगलवार की सुबह मछली पकड़ने 40 वर्षीय अमर सिंह आदिवासी गया था इसके बाद यह वापस नहीं लौटा,गायब युवक को लेकर काफी तलाश की गई उसके बाद भी उसका पता नहीं लग सका था इसके बाद मंगलवार की शाम को पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर लापता युवक की डेम में 3 दिन तक तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।