शिवपुरीधर्ममध्यप्रदेश
इस्कॉन मंदिर परिवार 7 जुलाई को निकालेगा जगन्नाथ रथ यात्रा
शिवपुरी–इस्कॉन मंदिर परिवार की ओर से इस बार श्री जगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिस मार्ग से रथयात्रा निकाली जाएगी वहां इस्कॉन परिवार के लोग भजन कीर्तन करते हुए पहुंच रहे और श्रद्धालुओं को उनके द्वार पर आने वाले भगवान जगन्नाथ का स्वागत करने और रथयात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे।
रथ में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को विराजित किया जाएगा। इसे भक्त खींचते हुए चलेंगे। यह रथयात्रा 7 जुलाई को दोपहर 4 बजे छब्बर स्कूल से निकल जाएगी जो कमला गंज, माधव चौक, कोर्ट रोड, आनंद दूध डेयरी, कस्टम गेट होते हुए इस्कॉन मंदिर पर यात्रा समाप्त होगी। रथ पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और भोग लगाया जाएगा।