शिवपुरीइवेंटमध्यप्रदेश
यातायात पुलिस ने शिवपुरी पव्लिक स्कूल के छात्रों को दी हिट-एण्ड-रन मोटर दुर्घटना योजना एवं गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी
शिवपुरी–यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा शिवपुरी पव्लिक स्कूल के छात्रो को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हिट-एण्ड- रन मोटर दुर्घटना द्वारा घायलों अथवा मृतकों के पीडित परिवार को मुआवजा प्रदान करती है जिसमे अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये एवं गंभीर घायल होने पर 50 पचास हजार रुपये मुआवजा के रुप मे दिया जाता है एवं गुड सेमेरिटन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में घायल हुये व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाता है तो जिला प्रशासन द्वारा 5 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शिवपुरी पव्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को यातायात संबंधी नियमो की जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों की पालन करने की समझाईस दी गई।