शिवपुरीएक्सीडेंटमध्यप्रदेश
बोलेरो ने राहगीर को मारी टक्कर, घायल, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
शिवपुरी— नरवर थाना क्षेत्र के पारागढ़ गांव के पास बोलेरो कार ने एक राहगीर में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर तड़पते राहगीर को देख मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को नरवर स्थित अस्पताल पहुंचाया। घायल की गंभीर हालात को देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मौजपुर गांव का रहने वाला कप्तान सेन कटिंग-सेविंग का काम करता है। अपने इसी काम के चलते वह पारागढ़ गांव पैदल जा रहा था। इसी दौरान पारागढ़ गांव से पहले बरूआ के पास एक बोलेरो ने कप्तान सेन में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बोलेरो वाहन का पहिया कप्तान सेन के पैर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसका पैर भी फ्रैक्चर हुआ है। नरवर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।