खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है : चौहान
कोलारस–कोलारस के ग्राम कुमरौआ में महाकाल क्रिकेट क्लब द्वारा 4 फरवरी से टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए का इनाम रखा गया था। टूर्नामेंट में विजयी टीम को पुरस्कार वितरण करते हुए कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे जीवन में शरीर को सक्रिय करने एवं गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद करता है इसलिए खेल को जीवन में आवश्यकता बनाना चाहिए।
भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सदस्य पवन शिवहरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेल एवं व्यायाम के लिए समय निकालना चाहिए उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी। भाजपा नेता ओपी भार्गव ने कहा कि खेल से शरीर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है खेल से शरीर का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। ग्राम कुमराहुआ में महाकाल क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के समापन पर कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सदस्य पवन शिवहरे, ओपी भार्गव, टूर्नामेंट के सह आयोजक पप्पू खंगार, पूर्व जनपद सदस्य अमर सिंह, रानू, दीपक वत्स, भाजपा मीडिया प्रभारी अनंत सिंह जाट सहित समस्त ग्रामवासी क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।