देशUncategorizedमध्यप्रदेशविदेश
नोरा फतेही के दिलबर गाने का पाकिस्तान भी हुआ दीवाना, देखते ही बजाने लगा सीटियां
नोरा फतेही के दिलबर गाने का पाकिस्तान भी हुआ दीवाना, देखते ही बजाने लगा सीटिया
अभिनेत्री नोरा फतेही ने फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर में बेहतरीन डांस करके सबका दिल जीत लिया है. इस गाने को 1990 के दशक की फिल्म सिर्फ तुम’ में सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था. निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. बता दें, फिल्म का ये गाना दिलबर म्यूजिक चार्टबीट पर सबसे ऊपर है. दिलचस्प बात ये है के ये गाना सिर्फ इंडियन दर्शकों को ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी ऑडियंस को भी काफी पसंद आया. वहां भी लोग नोरा के डेडली मूव्स के दीवाने हो गए और जैसे ही नोरा को स्क्रीन पर देखते सीटियां बजानी शुरू कर देते. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.