शिक्षक के घर हुई चोरी का देहात पुलिस ने किया खुलासा
हिस्ट्रीशीटर निकला बदमाश, इंदौर से चोरी करने आता था शिवपुरी
शिवपुरी–जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तुलसी नगर में सीएम राईज स्कूल के शासकीय शिक्षक के सूने घर में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम चोर द्वारा दिया गया था,इसके बाद देहात थाना पुलिस ने लगातार चोर को खोजने की कोशिश की,सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो बदमाश इंदौर का निकला,पहले यह चोर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपुरम खुड़ा में निवास करता था,2015 के बाद बदमाश शिवपुरी से भागकर इंदौर शिफ्ट हो गया।
उसने इंदौर से लगातार शिवपुरी में 2022 और 2023 में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और इंदौर चोरी का सामान लेकर रफूचक्कर हो गया,पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शक्तिपुरम खुड़ा में निवास करने वाला निकला,आरोपी का नाम पुलिस ने महेश चिढ़ार उर्फ महेश मोटा बताया है।
तुलसी नगर में रहने वाले शासकीय शिक्षक बलराम झा के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोर ने 11 लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी किये थे,आपको बता दें कि शिक्षक अपने परिवार के साथ दिसंबर माह में मथुरा वृंदावन में दर्शन करने गया हुआ था,इसी दौरान चोर ने सूने घर पर धावा बोल दिया था।
देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है वह हिस्ट्रीशीटर है कोतवाली में कई मामले आरोपी पर दर्ज हैं और आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है,2002 से लगातार आरोपी 2023 तक चोरी करते हुए एवं अन्य अपराध में पाया गया है,2002 से चोरी करने के बाद 2015 में आरोपी शिवपुरी से गायब हो गया था,2022 और 2023 में देहात थाना में चोरी की वारदात को अंजाम महेश द्वारा दिया,जिसके बाद दोनों अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।