मुझे मेरी बीवी से बचाओ, पति ने नशेड़ी पत्नी की शिकायत
नशे के लिए रुपये नहीं देने पर करती है विवाद,देती है पुलिस केस में फ़साने की धमकी
शिवपुरी–अभी तक आपने पत्नियों को पति की शिकायत करते देखा और सुना होगा कि वह नशा करता है या शराब का आदी है,किंतु यहाँ मामला इसके विपरीत है यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है,कि उसकी पत्नी नशा करती है,नशा नहीं मिलने पर विवाद करती है,
और नशे के लिए पैसे माँगती है,जब मैं नशे के लिए रुपये नहीं देता हुँ तो मुझे थाने में शिकायत कर झूठा फ़साने की धमकी देती है,और मुझे पहले भी झूठा फसा चुकी है।
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मनियर निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज कराई है युवक ने बताया कि उसने बिना शादी किये पोहरी से एक महिला को पत्नी बनाकर लेकर आया था,जिसके साथ वह 10 साल से रह रहा है,और उसके दो बच्चे भी है,जब से वह उसके साथ जीवनयापन कर रहा तभी से उसकी पत्नी सभी तरह का नशा कर रही है,पत्नी नशा नहीं मिलने पर आए दिन विवाद करती है,और घर कोई काम भी नहीं करती है,इतना ही नहीं जब वह पत्नी को नशे के लिए पैसे नहीं देता है तो उसे थाने में शिकायत कर फ़साने की धमकी देती है,कई बार उसक थाने पर झूठी शिकायत दर्ज भी करा चुकी है।
युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है कि उसकी बीवी से उसको बचाया जाए।