शिक्षाविद् दुबे की पुस्तक “भारतीय शिक्षा की सनातन दृष्टि” का विमोचन गुरूवार को
शिवपुरी— सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के प्रादेशिक सचिव एवं शिक्षाविद् शिरोमणि दुबे की पुस्तक “भारतीय शिक्षा की सनातन दृष्टि” का विमोचन गुरूवार को फतेहपुर रोड स्थित सरस्वती विद्यापीठ में किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारंभ होगा।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की शिवपुरी इकाई के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मप्र उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एके श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता तात्याटोपे विश्व विद्यालय गुना के कुल सचिव डा आरके वर्मा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी के पूर्व प्राध्यापक एवं साहित्यकार डा सतीश चतुर्वेदी शाकुंतल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यवक्ता के रूप में साहित्य परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीधर पड़ारकर उपस्थित रहेंगे। बता दें कि शिरोमणि दुबे की यह दूसरी पुस्तक है। दुबे शिवपुरी में लंबे समय तक जिला परियोजना समंव्यक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।