राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर भारत समेत दुनियाभर में भव्य आयोजन किया गया।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर तरफ राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। क्रिकेटर्स भी इमसें पीछे नहीं रहे।पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अयोध्या में रामलला की वापसी पर बधाई दी है।उन्होंने कहा कि भगवान राम आ गये…
सोमवार 22 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण
प्रतिष्टा की।इसके साथ ही करीब 500 सालों का वनवास खत्म हो गया है।वहीं इस क्षण का पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को भी
बेसब्री इंतजार था।
वर्तमान में कनेरिया अमेरिका में है।वे अपनी पत्नी के साथ ह्यूस्टन के श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे।जहां उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन किए।
इंटरनेट पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी है।दानिश ने लिखा- बधाई हो!भगवान राम आ गये… साथ ही दानिश कनेरिया ने कहा कि सदियों की प्रतिक्षा, प्रतिज्ञा और प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई।
आपको बता दें कि लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें
उन्होंने 261 विकेट हासिल किए। दानिश पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज है।वहीं 8 वनडे मैचों में 15 विकेट अपने नाम किया है।