ज्योतिरादित्य सिंधिया की माँ को गंभीर हालत के चलते वेंटिलेटर पर रखा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबियत बिगड़ गई है,बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से बीमार चल रही हैं,उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया की तबीयत काफी खराब हो गई है,उनकी हालत नाजुक होने के चलते उन्हें लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है,इस बात की जानकारी सिंधिया परिवार से जुड़े सूत्रों ने दी है,लगभग सत्तर साल की माधवी राजे सिंधिया लंबे समय से बीमार चल रही हैं,लेकिन,अब उनकी हालत नाजुक है और उन्हें उपचार के लिए वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है,सूत्रों का कहना है कि उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।
नेपाल के प्रधानमंत्री की पोती है माधवी राजे
बता दें कि माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं,उनका परिवार नेपाल के राजघराने से संबंध रखता है,उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके है,माधवराव सिंधिया के साथ विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था,वर्ष 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया के साथ हुआ,मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल दिया गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया,पहले वे महारानी थीं,लेकिन उनके पति के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा।
2001 में प्लेन क्रैश में हुआ था माधवराव का निधन
माधवी राजे के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था, यूपी के मैनपुरी के समीप हुए एक विमान हादसे में महज 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।