शिवपुरी— भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा की सहमति से लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत रखते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव द्वारा मोर्चे के पदाधिकारियों को लोकसभा के प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की गई है।
जिसमें गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से प्रभारी सुनील मालवीय और सह प्रभारी के रूप में वीर सिंह सगर, श्रीमती शीला जाटव को बनाया गया है ।
हम आपको बता दें कि श्री सगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष भी हैं उनको यह जिम्मेदारी दीं गई।
गुना शिवपुरी के सह प्रभारी डॉ वीर सिंह सगर ने कहा कि पार्टी और मोर्चा के सभी शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसे में पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।