बिजली के खंबे पर चढ़ा नशेड़ी, हंगामा करते हुए पोल से गिरा
शिवपुरी— जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत एक गजेंड़ी गांजे का नशा कर बस स्टेंड पर स्थित बिजली के खंबे पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। गंजेड़ी खंबे पर चढ़कर बिजली के तारों को इधर—उधर करने लगा और जमीन पर गिरकर घायल हो गया। वह तो गनीत रही कि उसे करंट नहीं लगा नहीं तो एक गंभीर हादसा घटित हो सकता था।
दुल्हारा गांव का रहने वाले मुरारी कुशवाह ने बैराड़ कस्बे में पंहुचकर गांजे का नशा कर लिया। इसके बाद मुरारी नशे में धुत्त होकर नया बस स्टैंड पंहुचा। यहां वह एक बिजली के खंबे पर चढ़ गया और बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान मुरारी ने खंबे से उतरते वक्त हाथ खंबे से हटा लिए जिससे वह नीचे गिर गया।
मुरारी के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी लगते ही मुरारी की पत्नी उषा कुशवाह और उसका भाई दीवान कुशवाह मौके पर पंहुचे जहां से वह मुरारी को एक ऑटो में बैठाकर उपचार कराने ले गये। घटना के बाद मुरारी कुशवाह ने बताया कि उसने गांजे से भरी चिलम पी थी।