पिता बना बेटी का जीवन रक्षक : खेलते समय कुएं में गिर गई 8 माह की मासूम, पिता ने छलांग लगाकर बचाया जान
शिवपुरी–जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मोतीपुर में रविवार की शाम घर के बाहर खेल रही एक 8 साल की मासूम कुएं में गिर गई। वह तो गनीमत रही कि घटना के समय पास में बच्ची की मां मौजूद थी जिन्होंने घर में मौजूद अपने पति को आवाज। जिस पर वह तुरंत घर से बाहर निकलकर आया और कुएं में छलांग लगाकर बच्ची को बचा लिया।
बच्ची की मां शारदा लोधी ने बताया वह अपने घर के बाहर कुएं के पास थी उसकी 8 माह की बच्ची नम्रता लोधी जमीन पर खेल रही थी। इसी दौरान वह खेलते—खेलते कुएं के पास पहुंच गई जब तक मां बच्ची के पास पहुंचती तब तक वह कुएं में गिर गई। बच्ची के कुएं में गिरने पर उसे घर में मौजूद बच्ची के पिता छतरसिंह लोधी को आवाज लगाई आवाज सुनते ही छतरसिंह बाहर आया और कुएं में छलांग लगाकर बच्ची को बचा लिया। कुएं में गिरते वक्त बच्ची के सिर में चोट आई थी। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।