शिवपुरीकृषिमध्यप्रदेश
व्यापारियों ने नहीं लगाई बोली तो किसानों ने किया हंगामा
शिवपुरी— जिले की कृषि मंडियों में लगातार अनियमितता सामने आ रही है। आए दिन किसान और व्यापारी आपस में एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को कृषि उपज मंडी पोहरी से आया जहां व्यापारियों ने सरसों की फसल की डाक लगाने से मना कर दिया। व्यापारियों द्वारा मना किए जाने पर किसानों ने मंडी प्रांगण में ही हंगामा करना शुरू कर दिया जिस कारण मंडी में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब इस बात की जानकारी मंडी सचिव सुरेश कुमार लक्ष्यकार को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और किसानों व व्यापारियों को समझाइए देकर दोबारा से डाक शुरू करवाई।