क्राइमदेशमध्यप्रदेशशिवपुरी

पुलिस गाड़ी में बैठकर सायरन बजाती रही, आरोपी स्कार्पियो में सवार होकर हो गए फरार

बंदूक से फायर कर युवक पर जानलेवा हमला, सिंहनिवास सरपंच पति समेत 3 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

 

शिवपुरी : जिले की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर सिंहनिवास सरपंच पति समेत 3 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में हुए विवाद के बाद सिंहनिवास गांव की महिला सरपंच के पति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नवाव साहव रोड चंद्रा कॉलोनी के रहने वाले एक युवक पर बंदूक से फायर कर उसकी हत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह रही कि सबकी रक्षा करने वाली पुलिस खुद आरोपियों से डरती रही और अपनी गाड़ी का सायरन बजाकर बचने का प्रयास करती रही और आरोपी पुलिस के सामने गाड़ी में बैठकर खुले आम निकल गए आरोपितों के जाने के बाद पुलिस इस तरह मैदान में आई कि जैसे आरोपित उनसे डर कर भाग गए हो।

जानकारी के अनुसार संजय रावत पुत्र स्व. मुकेश कुमार रावत 27 साल निवासी ग्राम गहलौनी थाना सिरसौद हाल निवासी चद्रा कालोनी नवाब साहव रोड शिवपुरी ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 17 फरवरी 2024 को उसके भाई कपिल रावत का एक शादी समारोह में प्रभात रावत निवासी सिंहनिवास से झगड़ा हो गया था उसी बात को लेकर शनिवार की रात करीब 11:00 बजे प्रभात रावत, प्रकट रावत, प्रमोद रावत तीनों काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी से मेरे घर आये और तीनों गाली गलौज करने लगे। मैने गालियां देने से मना किया तभी मेरा चचेरे भाई राधे, दीपक रावत व अनिल ओझा मौके पर आ गए तभी प्रभात रावत ने पिस्टल से जान से मारने की नियत से मुझ पर फायर किए तो मैं नीचे झुक गया और पिस्टल की गोली पीछे दीवाल में लगी जिससे मैं बाल बाल बच गया फिर वह तीनों लोग स्कार्पियों गाड़ी से भाग गए।

पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से तीनों लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}