मनोरंजनमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज

अन्नू कपूर,`ग़दर 2' फेम के मनीष वाधवा,एक्ट्रेस आर्या शर्मा, फ़्रेंच एक्ट्रेस मरियन बॉर्गो फिल्म समारोह में होंगे शामिल

 

(✍🏻डॉ.भूपेन्द्र विकल✍🏻)

इंदौर–प्रदेश की अग्रणी प्रबंध संस्थान प्रेस्टीज इस्टिटयुट आफ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च के डिपार्टमेंट आफ मास कम्युनिकेशन द्धारा आज शाम से 16 मार्च तक इंदौर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा ।उदघाटन समारोह शाम 5 बजे फीनिक्स सिटाडेल माल मे होगा।

सांसद शंकर लालवानी, ख्याति प्राप्त फिल्म कलाकार अन्नू कपूर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।इसके अलावा फिल्म ग़दर 2 फेम के मुख्य विलेन का चरित्र निभाने वाले मशहूर एक्टर मनीष वाधवा,एक्ट्रेस आर्या शर्मा,बृजेन्द्र काला,फ़्रेंच एक्ट्रेस मरियन बॉर्गो भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

उदधाटन समारोह में इंदौर में बनी मूवी की स्क्रिनिंग होगी और सूफ़ी नाईट का आयोजन भी होगा ।
कल 15 मार्च को ओपन एयर थिएटर का आयोजन होगा तथा 16 मार्च को डीजे नाईट इंटरनेशनल डीजे ऑली के साथ होगी।फिल्म फेस्टिवल के दौरान कई प्रतियोगिताएं और एक्टिविटी का आयोजन होगा जिसमें मास्टर क्लास,इन-कन्वर्सेशन होगा ।
प्रेस्टीज मे पिछले 6 सालों से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल का 7वां साल है।इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शिक्षण के अलावा उन्हें इवेंट ऑर्गेनाइज करने और फिल्म इंडस्ट्री की प्रेक्टिकल जानकारी दी जा सके ।

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंदौर एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न कलाकारों को जिन्होंने फिल्म, कला,रंगमंच,संगीत के क्षेत्र में इंदौर एवं राज्य का नाम गौरवान्वित किया है,उन्हें सम्मानित किया जायेगा।स्व. उस्ताद आमीर खान जी को स्वर श्रद्धा सम्मान दिया जाएगा जो कि उनके बेटे एक्टर शहबाज खान लेंगे, इसी के साथ मशहूर कवि स्व.डॉ.राहत इंदौरी को `इम्मोर्टल लिटरेरी ट्रिब्यूट’ से नवाजा जाएगा।यह सम्मान उनके पुत्र सतलज इंदौरी लेंगे।क्लासिकल वोकलिस्ट गौतम काले को म्यूजिकल एंबेसडर फॉर चेंज इन सोसाइटी अवॉर्ड दिया जाएगा, `लव ऑल’ के फिल्म डायरेक्टर सुधांशु शर्मा को स्टेलर अवार्ड इन डायरेक्शन, इसी के साथ लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड एक्टर अन्नू कपूर को दिया जाएगा।

इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के कोऑर्डिनेटर डॉ जुबेर खान के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान पद्मश्री डॉ. एन.एन. जैन – 48 आवर फिल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन होगा।जिसमें स्टूडेंट्स को 48 घंटे में दिए गए टॉपिकस पर मूवी कम्प्लीट करनी होगी।इसी के साथ इंदौर और इंटरनेशनल लेवल पर बनाई गई कई मूवीज की स्क्रिनिंग कराई जाएंगी। इंडियन मूवी में विलेज रॉकस्टार, वीच कलर,इंटरनेशनल मूवी में इंडोनेशिया से कंपास,मंगोलिया से डियर सोल,कोरिया से द्वा अराह – टू वे जैसी मूवी स्क्रिन होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}