शिवपुरीइवेंटमध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया पोहरी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास

विभिन्न विभागों के 4541 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

शिवपुरी–केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बस स्टैंड के पास स्थित पोहरी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के 4541 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी शहर के विकास के मार्ग ऐसे निरंतर दौड़ता रहेगा। विकास और प्रगति का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न तोमर, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, विधायक करैरा रमेश खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीमा शिवहरे, जनपद अध्यक्ष हरवीर रघुवंशी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

इन कार्यों का किया गया भूमिपूजन
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान 4541.93 लाख रूपए की राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें लोक निर्माण विभाग (सेतु) संभाग ग्वालियर के शिवपुरी- पोहरी -श्योपुर मार्ग पर 757.70 मीटर लम्बाई एवं 3423 लाख रूपए की राशि के शिवपुरी स्टेशन के पास आरओबी निर्माण कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के 466.83 लाख रूपए की राशि के पीएम जनमन अन्तर्गत 39 आंगनबाडी भवन, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के 71.17 लाख रूपए की राशि के मनियर में ज्ञानी जाटव से काली माता मंदिर से होते हुए पाल मोहल्ला लालमाटी मुख्य मार्ग तक सीसी रोड कार्य, 6.44 लाख रूपए के फिजीकल रोड़ से श्रीसाहव की कोठी तक सीसी रोड एवं नाली कार्य, 25 लाख रूपए के संजीवनी क्लीनिक कार्य एवं 500 लाख रूपए के मनियर तालाब रेन्यूवेशन कार्य, अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग के 49.49 लाख रूपए की राशि के संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}