शिवपुरीमध्यप्रदेश
गाड़ी धोने भाई ले जा रहा था बाल्टी में गर्म पानी, 4 साल की मासूम झुलसी, अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी–देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाली जवाहर कॉलोनी में एक चार साल की मासूम के उपर खौलता हुआ पानी गिर गया जिससे वह झुलस गई। मासूम को इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार चल रहा है।
मासूम की मां आशा जोशी पत्नी चंद्रप्रकाश जोशी ने बताया कि आज बुधवार की सुबह उसकी चार की बेटी राधिका जोशी अपनी दादी के पास खेल रही थी। इधर उसका बेटा कुलदीप जोशी गर्म पानी को बाल्टी में भरकर वाहन धोने के लिए ले जा रहा था।
तभी उसकी बेटी खौलते पानी से भरी बाल्टी से टकरा गई थी। इससे बाल्टी का गर्म पानी बेटी पर फैल गया था। जिससे बेटी बुरी तरीके से झुलस गई। आनन-फानन में बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।