अंतर्राज्जयीय बोर्डर से पुलिस ने पकड़ी 6 लाख 20 हजार की शराब
शिवपुरी— चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एसपी अमन राठौड ने बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। इसी क्रम में आज अंतर्राज्जयीय बोर्डर पर मंगलवार 19 मार्च की रात चैकिंग के दौरान ग्राम लहर्रा में वाहन चैकिंग के दौरान एक टवेरा गाड़ी में देशी प्लेन शराब की 15 पेटी एवं ब्लेकफोर्ट बीयर की 15 पेटी कुल 30 पेटी कुल 315 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 6 लाख 20 हजार रु. की आरोपी नरेन्द्र पुत्र सीताराम लोधी 21 वर्ष निवासी सेमरी रोड़ ग्राम बाचरौन थाना पिछोर जिला शिवपुरी के कब्जे से जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि सतीश जयन्त, प्रआर दीपचंद, आर. देशराज गुर्जर, अरुण मेवाफरोस, भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।