शिवपुरीमध्यप्रदेश
पोहरी कस्बे में तहसीलदार सहित पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च
पोहरी(शिवपुरी)–पोहरी कस्बे में बुधवार की शाम राजस्व व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। जहां फ्लैग में मार्च में तहसीलदार अजय परसेडिया, थाना प्रभारी रविशंकर कौशल सहित पुलिस बल मौजूद थे।
फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य चोराहे से निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किले के अंदर पहुंचा और वापस थाना परिसर में समापन हुआ।
तहसीलदार अजय परसेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने से उद्देश्य से निकाला गया है।