अस्पताल में हुई मरीजों की मौत परिजनों ने लगाया उपचार में देरी के आरोप
शिवपुरी–शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल में बुधवार की रात उपचार के लिए भर्ती हुए मरीज की मौत हो गई। मौत को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टर एवं स्टाफ पर सही इलाज न करने के आरोप लगाए।
कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गणेश के रहने वाले इंदल आदिवासी ने बताया कि बुधवार की रात उसके भाई लक्ष्मण आदिवासी की एकाएक तबीयत बिगड़ गई थी। लक्ष्मण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था। जहां उसे करीब आधा घंटे तक किसी डॉक्टर या नर्स ने नहीं देखा। इस बीच उसने भाई को देखने की गुज़ारिश भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आधा घंटे बाद जब डॉक्टर देखने आए और भाई को मृत घोषित कर दिया।
इंदल सिंह का कहना है कि उसका भाई अस्पताल के वार्ड के भीतर पैदल चलकर आया था। ऐसे अगर उसके भाई को समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच भी सकती थी। इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव का कहना है कि जिस वक्त मरीज को जिला अस्पताल लाया गया था। उस वक्त सर्जरी के ही डॉक्टर ड्यूटी पर थे। मरीज के उपचार में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।