शिवपुरी— शहर के माधव चौक पर स्थित प्रेमस्वीट्स की दुकान पर चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर बाइक से आए थे और दुकान के ताले तोड़कर नगदी समेट ले गए। बता दें कि यह घटना पुलिस सहायता केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर घटित हुई। इस चोरी की वारदात में पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की वारदात CCTV में भी कैद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एक चोर बाइक पर सवार होकर गुरुवार की रात सहायता केंद्र पर पहुंचता है। जहां वह प्रेम स्वीट की दुकान से सटी हुई गली में पहले अपनी बाइक को रखता है इसके बाद शातिर चोर पैदल सीसीटीवी की निगरानी बचने के लिए दीवार से चिपककर धीरे-धीरे दुकान तक पहुंचता है।
फिर दुकान में लगे तालों को चटकाकर दुकान में प्रवेश करता है। इसके बाद चोर दुकान की छानबीन करता है। जहां उसे एक स्टील के कंटेनर में रखी रुपयों की गद्दी मिल जाती है। जिन्हे वह एक पन्नी (पैकिंग) में भरकर अपने चोरी कर ले जाता है।
प्रेम स्वीट की संचालक राजेश जैन के अनुसार स्टील के कंटेनर 10 और 20 रुपए के नोटों के गड्डी करीब 30 से 40 हजार रुपए ग्राहकों को खुल्ले पैसे वापस देने के लिए रख रखी थी। जिन्हें चोर चोरी कर ले गया। बता दें चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम साढ़े चार बजे से लेकर पांच बजे के बीच दिया है। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।