शिवपुरीएक्सीडेंटमध्यप्रदेश
बाइक से अमोला जा रहा था एएसआई का पुत्र, वाहन ने मारी टक्कर, मौत
शिवपुरी–जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में अमोला घाटी पर शुक्रवार की रात एक वाहन ने बाइक से जा रहे एएसआई के पुत्र में वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सुरवाया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय कुलदीप जाटव पुत्र ज्ञान सिंह जाटव शुक्रवार की रात बाइक पर सवार होकर अमोला गांव के लिए निकला था। इसी दौरान शुक्रवार की रात 10:00 बजे अमोला घाटी के पास उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में कुलदीप जाटव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दे कि कुलदीप जाटव के पिता ज्ञान सिंह जाटव पुलिस में एएसआई हैं। एएसआई ज्ञान सिंह जाटव वर्तमान में अशोकनगर जिले के नईसराय थाना में पदस्थ हैं।