शादी में बिन बुलाये मेहमानों ने बुलाये मेहमानों पर किया हमला,एक दर्जन से अधिक घायल,दो आईसीयू में भर्ती
गुना: शहर के एक मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह में मधुमक्खियों ने खलल डाल दिया।शादी समारोह में मधुमक्खियों के हमले के कारण अफरा-तफरी मच गई।हर कोई मधुमक्खियों से खुद को बचाता नजर आया।इस हादसे में वर और वधु पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।दो लोग गंभीर हैं,जिन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कस्तूरी गार्डन में अग्रवाल परिवार की बेटी की शादी थी। इसकों लेकर वर और वधु पक्ष के लोग मैरिज गार्डन पहुंच गए थे। इसी दौरान शनिवार को शादी के कार्यक्रम चल रहे थे।इसी बीच अचानक दोपहर में मधुमक्खियों ने शादी में आए मेहमानों पर हमला बोल दिया।इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार वधु के पिता ने बताया कि गार्डन में मधुमक्खियों के 20-25 छत्ते लग रहे हैं। गार्डन संचालक से कहा भी कि इससे कोई घटना हो सकती है,लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे में ही शादी करनी पड़ेगी।लेकिन मधुमक्खियों ने मेहमानों पर हमला कर दिया। उनके हमले में दोनों पक्षों के कई मेहमान घायल हो गए।दो मेहमानों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।
इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमे मधुमक्खियों के हमले से मेहमान खुद को बचाते नजर आ रहे हैं। शादी में आए मेहमान मधुक्खियों से जमीन पर लेटकर अपने आप को बचा रहे हैं। इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा मेहमान घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उपचार के बाद अधिकतर घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया। दो लोगों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। वधु पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी समारोह हो जाये,उसके बाद शिकायत करेंगे।