जंगल में मिले 200 के लगभग गौवंश के शव,जाँच में जुटा प्रशासन
शिवपुरी–जिले की करैरा तहसील से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है इस मामले में जंगल के बीचों बीच बड़ी तादाद में गोवंश मरा हुआ पड़ा है इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रहे हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर यह इतनी बड़ी तादाद में जंगल में कैसे पहुँचे अब एक आशंका जताई जा रही है कि लोग मरे हुए पशुओं को इस इलाके में डंप कर रहे हैं और दूसरी आशंका यह जताई जा रही है कि शहर के अलग-अलग क्षेत्र में बनी गौशालाओं में होने वाली मौत के बाद गोवंश को यहां डंप किया गया है फिलहाल इस मामले की जांच होना जरूरी है लेकिन इतना जरूर बता दें कि जंगल में बड़ी तादाद में गौवंश का मरी हुई हालत में मिलना बड़े सवाल जरूर खड़े कर रहा है और इस बात को लेकर एक गंभीर और विस्तृत जांच की जरूरत है।
फिलहाल इस मामले में आसपास के लोगों का भी कोई कथन नहीं आया है जिससे यह कहा जा सके कि इतनी बड़ी तादाद में गोवंश की मौत कैसे हुई बताना जरूरी है कि नेशनल हाईवे 27 पर करैरा तहसील से गुजरने वाले सलारपुर मार्ग में नेशनल हाईवे से केवल 500-600 मीटर की दूरी पर यह शव बरामद किए गए हैं इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि उन्हें जब सूचना मिली तो उन्होंने मौके का मुआयना किया लेकिन उन्हें ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला जिससे एक साथ इन गोवंश की मौत हुई हो फिलहाल पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है जबकि वन विभाग ने इस मामले पर चुप्पी सादी है शिवपुरी से सामने आए गोवंश की बड़ी मात्रा में शब्दों के यह चित्र दिल दहलाने के लिए काफी है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह सब हुआ तो कैसे हुआ और यह सब अगर हो रहा है तो कब से हो रहा है।
200 से ज्यादा गोवंश
सिलारपुर के जंगलों में गोवंश का 200 से ज्यादा संख्या में मरा हुआ पाया जाना चिंता का विषय बना हुआ है अगर इन गोवंशों को एक-एक कर यहां मृत अवस्था में डंप किया गया है तो फिर वन विभाग का अमला क्या कर रहा था यह सवाल आम जनता के साथ सभी की जुबान पर आम है।
कैसे जंगल में पहुंच गए गोवंश
इस मामले को लेकर जांच का एक विषय यह भी है कि इतनी बड़ी संख्या में गोवंश इस जंगल में आख़िर कैसे पहुंचे क्या यह बिना वन विभाग की जानकारी के संभव हो सका और अगर वन विभाग को इस बात की जानकारी थी तो अब तक वह इस मामले में क्या कर रहा था।
यह गौशाला में मरने वाला गोवंश तो नहीं
पिछले दिनों शिवपुरी नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में गोवंश की बड़ी मात्रा में मारे जाने की खबरें सामने आई थी क्या इसी तरह की खबरों को छुपाने के लिए गौशालाओं में रहने वाले मवेशियों को इस तरह जंगल में डालने का खेल तो नहीं किया गया यह भी अपने आप में एक बड़ी जांच का विषय है और वहीं पशु प्रेमी इस बात की पुरजोर मांग कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं गोवंश की इस मौत के पीछे क्या रहस्य है सबके सामने जरूर आना चाहिए।