रील्स बनाना पड़ा महंगा, छात्र-छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज
सतना: आजकल चर्चित और सार्वजनिक स्थलों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने का चलन तेजी से बढ़ा है। महानगरों की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों के युवक और युवतियों के अलावा बड़े बुजुर्ग भी अपने-अपने अंदाज मेंं रील्स बना रहे हैं। सतना रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने पर छात्र-छात्रा के खिलाफ रेल पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम में छात्र-छात्रा का वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा था।उक्त वीडियो में छात्र-छात्रा कॉलेज ड्रेस में सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र.दो -तीन पर कटनी की ओर फिल्मी गीत पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रेल प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बताया गया कि आरपीएफ सतना में प्लेटफार्म में रील बनाने वाले युवक विशाल विश्वकर्मा निवासी टिकुरिया टोला और कृतिका रत्ना निवासी रामवन के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। बताया गया कि इन दोनों के द्वारा सतना स्टेशन के अलावा रीवा रेलवे स्टेशन में भी डांस का वीडियो रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर भी रीवा आरपीएफ के द्वारा इन पर प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।
आरपीएफ ने जारी की चेतावनी
आरपीएफ थाना इंचार्ज बब्बन लाल ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र में रील्स बनाना व फोटोग्राफी करना अपराध की श्रेणी में आता है। रेल परिसर एक वर्जित क्षेत्र है जहां बिना अनुमति कोई भी कार्य करना अपराध की श्रेणी में माना जाता है। रील्स बनाने के चक्कर में कई बार दुर्घटना के शिकार होने के मामले भी सामने आ चुके है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर रील्स व वीडियो न बनाएं। रेल परिसर में वीडियो रील्स बनाने पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज से मिल चुका है नोटिस
कॉलेज ड्रेस में जिस युवक और युवती ने रेलवे स्टेशन सतना में डांस का रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया है उन दोनों की कुछ रील्स पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। वायरल हुई इन रील्स में युवक और युवती कॉलेज ड्रेस में डिग्री कॉलेज परिसर के अंदर फिल्मी गीत पर नृत्य कर रील बनाते नजर आ रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर डिग्री कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कॉलेज परिसर के अंदर फिल्मी गीत व अन्य गतिविधियों के लिए नोटिस जारी किया गया था।