खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए दो मिष्ठान भंडारो से लिये सैम्पल
खनियाधाना (शिवपुरी)–नगर में खाद्य सुरक्षा टीम के आने की खबर के चलते पहले तो पूरा मार्केट ही बंद हो गया था,जब अचानक से खाद्य विभाग की टीम पहुँची तो सोनी मिष्ठान्न भंडार एवं राजू मिष्ठान्न भंडार पर छापा मारा जिसमे खाद्य अधिकारी द्वारा मिठाई,चटनी आदि के सैंपल लिए गए और जहाँ मिठाई एवं अन्य खाने पीने की सामग्री बनाई जा रही थी वहां से तेल आदि के सैंपल लिए गए।सोनी मिष्ठान भंडार से 4 घरेलू सिलेंडर जो खाली थे एवं राजू मिष्ठान भंडार से 8 घरेलू सिलेंडर जो भरे हुए थे जप्त किए गए जिन पर फूड इंस्पेक्टर को बुलवाकर कार्यवाही की गई।
दिलचस्प बात ये है कि पिछले तीन साल में एक ही दुकानदार पर सातवीं बार कार्यवाही की गई नगर में करीब 20 मिष्ठान भंडार है जिन पर मिठाई,समोसे,कचोरी आदि की बिक्री की जाती है मगर जब कार्यवाही की बारी आती है तो केवल एक या दो ही दुकान के सैंपल लिए जाते है,अभी कार्यवाही करने केवल एक ही अधिकारी पहुँचे थे जिनको एक ही दुकानदार के यहां पूरा समय निकल गया बाकी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले पिछले तीन चार दिनों से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्यवाही कर दुकानदारों के सैंपल लिए जा रहे है और जिन दुकानदारों के पास से अमानक सामान मिल रहा है उन दुकानदारों के खिलाफ केस बनाए जा रहे है नगर में आज भी किसी ने सुबह से फूड इंस्पेक्टर एवं जीएसटी की टीम के आने की खबर फैला दी जिससे नगर के किराना व्यवसाई,होटल संचालक,कपड़ा,व्यापारी, मेडिकल संचालक,दूध डेयरी, आदि सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी शटर गिरा कर रफूचक्कर हो गये।
ठेलों पर बिक रहा केमिकल युक्त सॉस
नगर में चाट व पेटीज आदि के ठेलों पर केमिकल युक्त सॉस ग्राहकों को परोसा जा रहा है इन ग्राहकों में सबसे ज्यादा छोटे छोटे बच्चे होते है यह सॉस की 5 लीटर की केन केवल 200 रुपए में मिलती है जिसमें सॉस के नाम पर केवल केमिकल औ कलर होता है।