लुटेरी सुंदरियों की गैंग,युवक की मारपीट के लूटी सोने की चेन
गुना–अभी तक आपने पुरुषों को ही लूटपाट करते देखा होगा और सुना होगा वहीं लड़कियों को लूट करते हुए फिल्मों में ही देखा होगा किंतु गुना से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है,यहां एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि लड़कियों के गैंग ने उससे डेढ़ तोले की गोल्ड चेन लूट ली और मारपीट की है,पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए हैं,साथ ही युवक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहाँ लुटेरी लड़कियों का गैंग सामने आया है,आरोप है कि लड़कियों के इस गैंग ने एक युवक को निशाना बनाते हुए डेढ़ तोले की गोल्ड चेन लूट ली और फरार हो गईं,जिस जगह लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया गया,वहां लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई है,वहीं जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं,उनमें लड़कियां युवक से विवाद करती नजर आ रही हैं,फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है।
आरोप है कि जिस वक्त लड़कियां उत्तम यादव नाम के युवक के साथ घटना को अंजाम दे रहीं के थीं,उस समय आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए थे,लड़कियों ने उत्तम के साथ मारपीट करते हुए उसके हाथ और पीठ में काट लिया था,पीड़ित ने एक लड़की का हाथ पकड़ा तो उसने हाथ में दांतों से काट लिया और फरार हो गईं।
पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की,घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया,सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए,इसी के साथ युवक उत्तम यादव के बयान दर्ज किए गए हैं।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उस पर अचानक हमला किया गया,दो लड़कियों के साथ एक लड़का भी मौजूद था,लड़कियों ने मारपीट की और दांतों से काट लिया और डेढ़ तोले की सोने की चेन भी लूट ली,फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है,लोगों का कहना है कि जिस तरह लड़कियों की गैंग ने घटना को अंजाम दिया,वो बेहद चौंकाने वाला है,इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।