करैरा में शिक्षकों को अतिरिक्त भुगतान मामले की जांच के आदेश,मीडिया के माध्यम से आया था मामला सामने
शिवपुरी–जिले के करैरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को लेकर पिछले दो दिनों में विभिन्न समाचार पत्रों व न्यूज पोर्टल पर ‘बीईओ ने सरकारी खजाने से बांटे 50 लाख रुपए’ शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित हुई है जिसमें कहा गया है कि करैरा विकासखण्ड में नियमित शिक्षक संवर्ग के करीब 200 शिक्षकों सहित भृत्यों को 50 लाख से अधिक का अतिरिक्त भुगतान उनके जीपीएफ खातों में किया गया है। इस खबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है जो तीन दिन के भीतर प्रकाशित खबर के संबंध में विस्तृत जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट डीईओ को सौंपेंगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उमावि भटनावर के प्राचार्य एवं पोहरी के डीडीओ पातीराम आदिवासी के नेतृत्व में उक्त जांच कमेटी गठित की गई है। उनके अलावा जांच समिति में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिवपुरी में पदस्थ लेखापाल रविन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव व शासकीय उमावि क्रमांक 2 शिवपुरी में पदस्थ लेखापाल वीरेन्द्र कलावत को शामिल किया गया है।