शिवपुरी— जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कुढाराई गांव में किसान के 8 बीघा खेत में कटी हुई रखी धनिया की फसल में आग लग गई। इस आगजनी से किसान की फसल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। आगजनी की शिकायत तेंदुआ थाने में भी दर्ज कराई गई है।
कुढाराई गांव के रहने वाले भरत यादव ने बताया कि उसने 12 बीघा में धनिया की फसल की थी। फसल को कटवा कर 8 बीघा का एक ढेर और 4 बीघा का दूसरा ढेर कर रख दिया था। आज फसल थ्रेसिंग करनी थी लेकिन इससे पहले शनिवार की रात उसके 8 बीघा की धनिया की फसल की ढेर में रंजिश गांव के ही कुछ लोगों ने आज के हवाले कर दिया।
उक्त लोगों को भागते हुए उसके पिता पीतम यादव ने देख लिया था। जो रात में कटी हुई रखी फसल की रखवाली कर रहे थे। इसकी शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है। आगजनी की इस घटना से उसे 3 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।