शिवपुरीक्राइममध्यप्रदेश
बिनेगा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुआ दो पक्षों में जमकर विवाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की
शिवपुरी— जिले सतनवाडा थाना क्षेत्र के बिनेगा गांव में शुक्रवार की रात 9 बजे पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में मार-पीट शुरू हो गई। वही दोनों पक्षों में हुई मारपीट का विडियो भी समाने आया है। वहीं इस मामले में सतनवाडा पुलिस ने दो लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी ।
बिनेगा का गांव में रहने वाले अनिल धाकड़ ने सतनवाड़ा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताएं कि वह अपने खेत पर से सरसों निकालकर ट्रैक्टर से आ रहे थे। तभी घर के बाहर शिवकुमार रावत और राजकुमार रावत पुराने विवाद के चलते गाली गलौज करने लगे एवं मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर विवेचना में लिया है।