शिवपुरीमध्यप्रदेश
किसान के गैत में लगी भीषण आग : 6 ट्रॉली भूसा, नीम, इमली, शीशम और जामफल के पेड़ जले
शिवपुरी— जिले के पोहरी अनुभाग अंतर्गत छर्च थाना क्षेत्र के छर्च गांव में गुरुवार की दोपहर एक किसान के गैत में अचानक से भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने गैत में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली जिसके बाद आगजनी की सूचना पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। लेकिन तब तक गैत में रखा 6 ट्रॉली भूसा और गैत में लगे नीम, इमली, शीशम और जामफल के पेड़ जलकर राख हो गए। पीड़ित किसान पप्पू पुत्र नन्दलाल कुशवाह 45 साल निवासी छर्च ने आगजनी की रिपोर्ट छर्च थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।