शिवपुरी– लोकसभा चुनाव की आचार संहित लगने के बाद भी अवैध रूप से शराब का भण्डारण, परिवहन व कारोबार किया जा रहा है, ऐसे में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में वृत्त प्रभारी पोहरी राहुल गुप्ता के द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से अवैध शराब बरामदकरते हुए दो न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
बताना होगा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ गुरूवार को पोहरी ने दबिश देकर 30 हाफ व्हीस्की ऑफिसर च्वाईस, 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 200 किलो लहान जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 34(1) के दो न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी पोहरी राहुल गुप्ता सहित आरक्षकों, मुख्य आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।