शिवपुरीएक्सीडेंटमध्यप्रदेश

गोरा-टीला रोड पर मजदूरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 13 घायल

शिवपुरी–जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गोरा—टीला रोड पर मजदूरों से भरा ट्रक खाई में गिर गया। घटना में 13 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार गौशाला क्षेत्र से एक ट्रक भूसा भरने के लिए राजापुर गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खोड़ गांव के पहले एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में जा गिरा। घटना में करीब 13 मजदूर घायल हो गए। जैसे ही ट्रक पलटा आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर जा पहुंचे और मजदूरों को ट्रक से निकाला और सूचना पुलिस व 108 एम्बूलेंस को दी।
ट्रक में सवार शिवपुरी शहर के गौशाला के रहने देवा आदिवासी पुत्र जीवनलाल आदिवासी ने बताया कि ट्रक में 13 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर गोशाला के रहने वाले हैं। सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर राजापुर गांव भूसा भरने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना में देवा आदिवासी पुत्र जीवनलाल 26 वर्ष, हरिओम पुत्र नबलू आदिवासी 34 वर्ष, मंगल पुत्र हरिसिंह 19 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र भरोसी नागर 26 वर्ष, फूलसिंह पुत्र रज्जू आदिवासी 32  वर्ष, ट्रक ड्रायवर विशाल उर्फ चीनी पुत्र देवसिंह रावत 35 वर्ष, दशरथ पुत्र बैजूराम आदिवासी 24 वर्ष, सूरज पुत्र  प्रेम आदिवासी 23 वर्ष, राजेश पुत्र मख्हन आदिवासी 30 वर्ष, मनीष पुत्र अतरसिंह आदिवासी 35 वर्ष, सागर पुत्र फूलसिंह आदिवासी 17 वर्ष, समीर पुत्र मुरारी आदिवासी 18 घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}