शिवपुरीक्राइममध्यप्रदेश
खेत में लगी आग से किसान झुलसा जिला अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी–जिले के खोड़ क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सुनाज में खेत पर सो रहा किसान झुलस गया। बताया जाता है कि खेत की नरवाई में आग लग गई थी और इसी आग की चपेट में किसान आ गया। किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है।
किसान सुगर सिंह ने बताया कि उसके खेत पर फसल कटने के बाद निकले भूसा के भराई का काम चल रहा था। बुधवार की रात 12 बजे वो सो गया था। इसी दौरान खेत में पड़ी नरवाई में आग भड़क गई और आग की चपेट में आने से वह झुलस गया।
खेत की नरवाई में उठती आग को देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। जिनकी मदद से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया था।
सुगर सिंह ने बताया रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बीड़ी आदि पी कर खेत में फेंक दी थी। जिससे नरवाई में आग भड़क गई थी।