शिवपुरीमध्यप्रदेशराजनीति

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से पेंशनर्स की परिचर्चा 15 अप्रैल को

शिवपुरी–प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में एक परिचर्चा का आयोजन 15 अप्रैल को सायं 4 बजे पोहरी बायपास रोड स्थित होटल पीएस रेजिडेंसी में रखा गया है।

इस आशय की जानकारी प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना एवं प्रमुख सलाहकार पवन जैन द्वारा दी गई है ।

सक्सेना के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया गया है।

आयोजित कार्यक्रम में सिंधिया से पेंशनर्स की प्रदेश स्तर की समस्याएं धारा 49 को हटाने स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने एवं विद्युत मंडल पेंशनर्स को राज्य शासन के पेंशनर्स की भांति ट्रेजरी पेमेंट करने की मांगों का निराकरण शासन स्तर से कराने में सहयोग एवं जिला स्तर पर पेंशनर्स को मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय में प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, जिला कोषालय जिला पेंशन कार्यालय सहित अन्य सभी विभागों में पेंशन प्रकरण बनाने, स्वत्वों के भुगतान करने के प्रकरणों में अनावश्यक रूप से अड़ंगा लगाकर शोषण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने, पेंशनर्स को सर्व सुविधा युक्त एक बड़ा पार्क बनाने के अलावा शिवपुरी जिले में विकास की नवीन संभावनाओं के प्रस्ताव एवं उनके धरातल पर सार्थक रूप से क्रियान्वयन आदि विषयों पर चर्चा की जावेगी।

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी की ओर से जिला अध्यक्ष अशोक सक्सेना प्रमुख सलाहकार इं पवन जैन, अनिल व्याघ्र, हरिदास माहिर, गौरी शंकर शर्मा, जगदीश शर्मा, हरिश्चंद्र भार्गव, एमएम शर्मा, बीडी शुक्ला, डाॅ. बीके शर्मा, अशोक जैन, रमेश शिवहरे, गिरीश मिश्रा, श्याम बाबू कसेरा, मुरारी लाल सक्सेना, आरबीएस चौहान, एमपी पांडे, आरके भटनागर, अशोक भदौरिया, ओमवती भार्गव, सरला श्रीवास्तव, सरला अरुणा मिश्रा, कृष्णा चतुर्वेदी, द्वारका प्रसाद शर्मा, विनोद भार्गव, शफीक अहमद, शिवानी रईस खान, वाय ए कुरैशी, नंदकिशोर भार्गव, अशोक नीखरा, अरुण गौड़, सुरेंद्र गौड़, रामचंद्र लोधी, बालोदिया आदि ने जिले के समस्त पेंशनर से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}