अशोक ठाकुर लायंस मल्टीपल के जीएमटी चैरपर्सन मनोनीत
शिवपुरी — इंटरनेशनल (प्रांत 3233 इ -1 ) के क्षेत्रिय सचिव संजीव गुप्ता ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल एवं मल्टीपल कॉउंसिल के पूर्व सचिव पी एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर को अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा बहुप्रांत 3233 की ग्लोबल मेम्बरशिप टीम का चेयरमैन मनोनीत किया है। अशोक ठाकुर का मनोनयन अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल एक्शन टीम के साथ एक संवैधानिक दायित्व है अशोक ठाकुर को यह संवैधानिक दायित्व मिलने पर पुरे प्रांत में ख़ुशी का माहौल है अशोक ठाकुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व को वो बखूबी निभाकर सदस्य संखया बढ़ाने का भरकस प्रयास करेंगे। सबसे पहली कोशिश रहेगी कि कोशिश रहेगी कि कोई भी वर्तमान सदस्य क्लब छोड़कर नहीं जाए। इसके बाद गुणवत्ता पूर्ण नए सदस्यो को जोड़ेंगे । नए क्लबों का गठन भी किया जीएगा। मल्टीपल के सभी प्रांतो में क्लब स्तर तक नए श्रेष्ठ सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरक संगोष्ठीयो का आयोजन किया जीएगा। उन्होंने कहा है कि हम 15 लाख सदस्यो के अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्य को निश्चित ही पूरा कर पायेंगे ।
प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा, एमजेएफ आशुतोष वसिष्ठ सह प्रांतपाल (द्वितीय ) सहित अनेक पूर्व प्रांतपाल और प्रांतीय कार्यकारिणी ने अशोक ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने एरिया लीडर एवं अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया है। लायन संजीव गुप्ता के अनुसार ठाकुर 10 से 12 जुलाई तक बॉम्बे में आयोजित होने जा रहे जीएमटी कार्यक्रम में भाग लेंगे।