किसानों पर टूटा कुदरद का कहर, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान
शिवपुरी–मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है। जिले में आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है। बेमौसम हो रही इस बारिश से आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है साथ ही सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई है।
जिले में बारिश और तेज हवाओं के साथ ओला गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी थी। दोपहर होते—होते बारिश और ओले गिरने लगे। इस ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खेतो में ही जमीन पर बिछ गई। जिले के कोलारस, पिछोर, शिवपुरी, बदरवास, करैरा, नरवर, पोहरी, पिछोर गांवो में ओलों का कहर देखने मिला है। जिले के कई गांवों में ओला वृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
गेंहूं, चना और सरसों की फसलों को नुकसान
किसानों का कहना है कि कुछ ही समय में छोटे और मध्यम आकार के ओलों से खेतों में खड़ी फसल बिछ गयी। चना, सरसों और गेंहू की फसल को ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान की खबर मिल रही है। सरसों और गेहूं की फसल खेत में ही बिछ गई है।