कार्यकर्ताओं से भेंट करने शिवपुरी पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
लोकसभा चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
शिवपुरी–भाजपा पार्टी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कार्यकर्ताओं से भेंट करने शिवपुरी पहुंचे। जहां आज वह शंकरपुर झीगुरा में स्थित आईपीएस स्कूल के संचालक ओमप्रकाश कुशवाहा के निवास पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें श्रीफल, शाॅल और माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।
बता दें कि ओमप्रकाश कुशवाहा समाज में एक अच्छा खासा महत्व रखते हैं और सिंधिया के नजदीकी माने जाते हैं। ऊर्जा मंत्री ने चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर ओम प्रकाश कुशवाहा से बातचीत की और सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि आप लोकसभा में भाजपा व ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना मत देकर मोदी जी के हाथ मजबूत करें। वहीं ओमप्रकाश कुशवाहा ने विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की विकास योजना को आम जनता तक पहुंचाएंगे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए कहेंगे। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा शिवपुरी में कराए गए विकास कार्यों के बारे में चर्चाएं की। ऊर्जा मंत्री तोमर का ओमप्रकाश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, जशवन्त कुशवाहा कृष्णा कुशवाहा, राजेन्द्र कुशवाहा, चिराग कुशवाहा व करुणा ने फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया।